SESSION: 27th August, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Aug 27
- 11 min read
|| नारायण नारायण ||
दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २७ अगस्त २०२५. सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संगके खजाने से लाया गया है।
लगभग चार साल पहले मैं कल्याण मासिक पत्रिका पढ़ रही थी। उसमें स्वामी राम सुख जी महाराज का एक लेख था। महाराज जी लिखते है कि क्यूं किसी की निन्दा, चुगली, बुराई करते हो..?? जब आप किसी के बारे में गलत बोलते हो तो जो बुरे कर्म वो भुगतने वाला होता है वो आप अपने सर ले लेते हो। महाराज जी ने underline करके लिखा हुआ था कि माता – पिता, गुरु – संत की तो गलती से भी बुराई मत करना, यदि उनकी निंदा करेंगे तो उन कर्मों को पूरा करने में एक जन्म भी आपको कम पड़ेगा। ठीक दुसरे दिन की बात है, लग भग ३५ साल की एक महिला जिसके दोनों घुटनों में भयंकर दर्द था। Doctor ने उसे Operation बता रखा था, लेकिन उसने कहा दो महीने बाद बच्चों की Exam के बाद ही Operation करवा पाऊंगी। हमारे गोरेगांव सेंटर पर नित्य मरीजों को एक्यूप्रेशर देने की व्यवस्था है। उस महिला ने मुझसे कहा कि आप जरा देख लेंगे क्या, शायद आपके देखने से फरक पड जाएं। दो महिना का समय अच्छे से निकल जाए उसके बाद तो मुझे Operation करवाना ही पड़ेगा। मैंने उसे कहा कि मेरे करने से कुछ नहीं होगा। हमने उसे Accupressure करके Exercise बताई और कहा कि आपका वजन ज्यादा है इसलिए आप लगातार खड़े मत रहीए। उसने मुझसे कहा कि रसोई में मुझे दो – दो घंटा खड़े रहकर काम करना पड़ता है। मेरी सासु मां मुझे कुछ भी मदद नहीं करती है फिर सासु पुराण चालू कर दिया उसने। हमने उससे कहा कि उन्होंने अपने समय में बहुत काम किया, अब तुम्हारे काम करने का समय है। वह कहने लगी कि उनकी बेटियां आती है तो चार-चार घंटे रसोई में बैठी रहती है, ये बनाओ वो बनाओ और मुझे थोड़ी भी Help नहीं करती। उसकी बातें सुनकर मुझे वह Article याद आया कि किसी की निन्दा ना करें। ये तो सासु मां की बुराई कर रही थी, तब मुझे लगा कि कहीं ये उसके कर्म तो नहीं भोग रहीं हैं। हमने उससे कहा कि हम आपका इलाज तो करेंगे ही लेकिन आपको कुछ परहेज भी करना होगा, वो बोली जो आप बोलोगे वो मैं करूंगी क्योंकि मुझे दर्द से छुटकारा चाहिए। हमने उससे कहा कि आज दिनभर आपको सासु मां की निन्दा नहीं करनी है और कल आपको ११ बजे आना है। दुसरे दिन उसे Treatment दिया और उसे कुछ हल्कापन लगा। दर्द के चलते उसे निंदा नहीं आयी। पांचवें दिन वह बहुत खुश होकर Centre पर आयी, उसने आते से ही कहा कि कल जो Pressure Points दिए थे आज भी वही देना क्योंकि कल बरसों बाद मैं दस बजे सोयी और आज सुबह ६ बजे उठ गई। हमने कहा कि Accupressure Points वहीं है, Change नहीं किया है, आपकी दिनचर्या में कुछ परिवर्तन आया होगा और यह उसका असर है। हमने उसकी बातों से एक बात Point out की – पिछली रात को Dinner में उस महिला ने लुन्जी बनाई थी, उनके बच्चों को और पति देव को बहुत अच्छी लगी। जब सभी बड़ाई कर रहे थे तब उसने कहा कि लुन्जी मैंने माजी से ही सीखी है, उनकी Recipe से ही बनाई है इसलिए इतनी अच्छी बनी है। जब सासु मां ने अपनी बड़ाई सुनी तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। जब वह यह सब Describe कर रही थी तो हमने उससे कहा कि जैसे ही तुमने सासु मां की बड़ाई की, उनकी आत्मा को तसल्ली हुई और उस Positive Vibrations की वजह से आपको अच्छी नींद आई। उसने पूछा कि मैं ऐसा क्या करु कि जल्दी ठीक हो जाऊ..?? हमने उससे कहा कि अब तक तुमने सासु मां की बुराईयों का वर्णन किया, अब से उनके भीतर जो भी अच्छाईयां है उसका ही वर्णन करना है। उन्होंने यही Formula अपनाना शुरू कर दिया। १५ दिनों में ही घर का वातावरण अति सुन्दर हो गया, सांस – बहु का रिश्ता अच्छा हो गया और महिला के घुटनों का दर्द पूरा गायब हो गया। दो महिने बाद जब वह Doctor के पास गई तो उसकी Report देखकर Doctor ने कहा कि Operation की जरूरत है पर आपकी चाल को देखकर लग रहा है कि Operation की जरूरत नहीं है। जो Therapy आप कर रहे हैं यदि उसी पर कायम रहेंगे तो भविष्य में कभी भी Operation की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये Case में सफलता के बाद हमने दुसरे Patients पर भी यह Experiment करना शुरू कर दिया। ठीक होने के बाद उसके हस्बैंड हमें धन्यवाद करने आए। उसके हस्बैंड ने कहा की बहुत-बहुत धन्यवाद, हम लोअर मिडिल क्लास फैमिली से है, ऑपरेशन का खर्चा बच गया। यह ठीक हो गई इस बात की खुशी तो है ही मुझे, साथ ही हमारे घर का माहौल भी सुधर गया, यह मेरी मां की रिस्पेक्ट करने लगी। उस महिला ने एक बहुत बड़ी बात शेयर की, उसने कहा कि उसके पति की लिमिटेड पगार है जो की महीने के 2 तारीख को मिलती है, महीने के अंतिम के जो चार-पांच दिन होते हैं तब उन्हें बहुत मुश्किल होती है। उसने कहा केंद्र पर आने जाने का उसका रोज का 100 रूपया रिक्शा का भाड़ा लगता है, फिर भी महीने के अंत में उसके पास 2000 रूपए बचें थे।
राज दीदी ने कहा कि अब हमने सारे पेशेंटस पर यह एक्सपेरिमेंट शुरू कर दिया है ताकि पता चले कि स्वामी सुखदेव जी महाराज क्या कहना चाहते हैं, यकीन मानिए की हीलिंग बहुत अच्छे से और बहुत तेजी से होने लगी।
राज दीदी ने आगे एक महिला के बारे में बताया जो कि थाने से सत्संग में आती है, उसका बेटा एक स्लो लर्नर था। उह महिला का उसकी सासू मां के साथ अच्छा रिलेशन नहीं था। उसने जब सत्संग में सबका एक्सपेरिमेंट सुना तो घर जाकर अपनी सासू मां से माफी मांगी कि मैंने आज तक जो गलत व्यवहार आपके साथ किया है वह मैं अब से नहीं करूंगी, मुझे माफ कर दीजिए। उनके बच्चे का ट्रीटमेंट कहीं चल रहा था, अपने सासू मां के साथ अच्छा व्यवहार करने से यह फर्क आया कि जहां उनका बेटा पहले मुश्किल से 35% भी नहीं ला पता था, वही बच्चा आज 90% लेकर आता है।
राज दीदी ने एक और प्रसंग बताया। एक महिला ने अपने बेटे की शादी की, बहू घर में आने के बाद सास बहू में अनबन शुरू हो गई, उनके बेटा और बहू उन्हें बताए बिना ही उनका घर छोड़कर चले गए। उस महिला ने हमसे कहा कि वे दोनों बिना बताए कहीं चले गए हैं और उनका फोन भी नहीं आता है। राज दीदी ने उनसे कहा कि तुम फोन कर लो। जब उस महिला ने फोन करना शुरू किया तो बेटा और बहू दोनों ही उसका फोन काट देते थे। उसने यह बात हमें बताई तो हमने कहा आप प्रार्थना जारी रखिए और फोन करना भी बंद मत कीजिए, एक न एक दिन तो फोन उठाएगा ही। एक दिन उसके बेटे ने फोन उठा कर उससे कहा कि क्यों फोन करके हमें डिस्टर्ब करते हो, हमारा तुमसे कोई रिलेशन नहीं है। एक दिन सत्संग में बैठकर वह महिला सोच रही थी कि वह किसकी निंदा करती है जो उसके साथ ऐसा हो रहा है, तब उसे एहसास हुआ कि जब वह शाम को बिल्डिंग का राउंड लेने जाती है तब वहां 8-10 महिलाएं ग्रुप बनाकर बैठे रहती है और जो महिला वहां उपस्थित नहीं होती है, वे लोग उस महिला की निंदा, चुगली, बुराई शुरू कर देते है। उस महिला ने सत्संग से जाने के बाद अपने ग्रुप में कहा कि यदि आप लोग किसी की निंदा, चुगली या बुराई करेंगे तो मैं आप लोगों के साथ नहीं बैठूंगी, यह सुनकर महिलाएं हंसने लगी और कहने लगी की चुगली नहीं करेंगे तो टाइम पास कैसे होगा, उस महिला ने उन सभी से कहा कि मुझे आप लोगों के साथ नहीं बैठना है। उस महिला ने बिल्डिंग की अन्य महिलाओं के साथ बैठकर निंदा, चुगली, बुराई करना बंद कर दिया और साथ ही वह माला भी करती थी। तीसरे दिन उसके बेटे का फोन आ गया कि मां कैसी हो। उस महिला का जब जन्मदिन आया तब उसका बेटा सत्संग में भी मिठाई लेकर आया था।
राज दीदी ने आगे कहा कि हम इस बात की चर्चा करते हैं कि जब हम निंदा करते हैं तो कैसे कर्म हमारे माथे आते हैं। रामसुख जी महाराज और नारायण शास्त्र के अनुसार हम सब अपने कर्मों की टोकरी अपने सर लिए घूमते हैं। हम गलत या सही जो भी कर्म करते हैं वह सारे हमारी टोकरी में जमा होते जाते हैं। हम जो अच्छे कर्म करते हैं उसके लिए हमें सुख भोगने मिलता है और हम जो गलत कर्म करते हैं उसके लिए हमें दुख भोगने के लिए मिलता है। कर्म भोगने के माध्यम – तन, मन, धन और संबंध है। जैसे ही गलत कर्म किया तो तन अस्वस्थ, मन अस्वस्थ, धन की हानि और संबंधों में दूरियां – यह दुख है। तन स्वस्थ, मन स्वस्थ, धन स्वस्थ, संबंध स्वस्थ – यह सुख है।
राज दीदी ने आगे एक एग्जांपल देते हुए कहा कि तीन खास सहेलियों में से यदि एक बाहर गई है और बाकी की दो महिला आपस में मिली, दोनों में से एक ने जो वहां उपस्थित नहीं है उस महिला के बारे में चुगली करना शुरू किया, तुरंत ही अनुपस्थित महिला के जो गलत कर्म है वह सब चुगली करने वाली महिला की टोकरी में जमा हो जाते हैं। चुगली सुनने वाली महिला को दोनों के कर्म भोगने पड़ते हैं, जो कर रही है उसके भी और जिसके बारे में कर रही है उसके भी। इससे उन दोनों के गलत कर्म सुनने वाली महिला कि टोकरी में जमा हो जाते हैं। चाहे आप सच भी बोल रहे हो और यदि वही बात आप सामने वाले के मुंह पर बोलने की हिम्मत नहीं रखते हो तो आप निंदा कर रहे हो। मनुष्य का स्वभाव है की बड़ाई करेंगे तो बड़ा-चढ़ा कर और बुराई करेंगे तो बड़ा-चढ़ा कर। ज्यों ही आपने अपनी ओर से जोड़कर बुराई की तो आपके खाते के सुख सामने वाले के खाते में जमा हो जाते हैं। कई बार हमारे मन में ऐसा थॉट आता है की बहुत से लोगों को हम देखते हैं कि वे लोग गलत कर्म करके भी सुख भोगते हैं। गौर करो की जो व्यक्ति गलत कर्म करता है उसकी चर्चा करने वाले तो बहुत लोग होते हैं, तो उन लोगों के अच्छे कर्म उस गलत काम करने वाले व्यक्ति की टोकरी में ट्रांसफर हो जाते हैं, फिर वह तो सुख भोगेगा ही। सुखदेव जी महाराज लिखते हैं कि आपने दस अच्छे कर्म किए और दो गलत कर्म किए, तो दस का भी मिलेगा और दो का भी भोगना पड़ेगा। यदि आपके दस में से दो ही कर्म अच्छे हैं तो आपको ज्यादा तकलीफ भोगनी होगी।
मुख्य शब्द : निन्दा, चुगली, बुराई न किसी की करें और न ही किसी की सुने।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
.
|| Nārāyan Nārāyan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 27 th August 2025 (Brought to you from the treasure box of Raj Didi’s Satsang)
Raj Did shared “Around four years ago, I was reading the Kalyan monthly magazine. There was an article by Swami Ram Sukhdas Ji Maharaj. He wrote: “Why do you indulge in criticizing, gossiping, or speaking ill of others.? When you speak wrongly about someone, you take upon yourself the karmic consequences they were supposed to face.” Swamiji emphasized—never ever speak ill of your parents, gurus, or saints—even by mistake. If you do, you may not be able to repay those karmic debts even in an entire lifetime.
Raj didi shared A Real-Life Example: “The very next day, a 35-year-old woman came to our Goregaon center. She was suffering from severe knee pain and had been advised surgery, but she wanted to wait until her children’s exams were over. At our center, we provide daily acupressure therapy. She requested didi to check her out in case it might help. I gave her acupressure treatment and some exercises and told her not to stand for too long since she was overweight. She mentioned how her mother-in-law (MIL) never helps and started complaining about her.
Hearing her complaints, I remembered the article from Kalyan—about not criticizing others. I wondered, is her suffering a result of this negativity.? I told her : “I will treat you, but there is a condition, you must not speak ill of your mother-in-law. She agreed. The next day she came back saying she felt lighter and had slept peacefully after a long time. She also mentioned that at dinner the previous night, she made Lunji (a dish) following her MIL’s recipe. Her family praised the dish, and she gave credit to her MIL. Her MIL smiled hearing this.
I explained that as soon as she spoke positively, her MIL felt peace, and this positive vibration helped her sleep well. She asked, “What can I do to heal faster.?” I advised :
From now on, only speak of the good qualities in your mother-in-law. She followed this practice. Within 15 days, the atmosphere in her home improved drastically. The relationship between the MIL and daughter-in-law healed, and her knee pain completely disappeared.
When she returned to the doctor after two months, her reports still suggested surgery, but the doctor noted her improved walk and said surgery may not be necessary if she continues the current therapy.
Her husband also came to thank us, saying, “We are a lower-middle-class family, and we are grateful for saving the cost of surgery. More importantly, our home environment has improved, and she now respects my mother.” The woman also shared that despite spending 100 Rupees daily on travel to the center, she miraculously had 2,000 Rupees left at the end of the month, even though her husband gets paid only on the 2nd of every month.
Raj Didi said : After the success of this case, we started trying the same approach with other patients—and healing became faster and more effective.
Another Case : A woman from Thane attended the satsang. Her son was a slow learner and she had a strained relationship with her MIL. After hearing the above example, she went home and sincerely apologized to her MIL for her past behavior. The result.? Her son, who couldn’t even score 35% earlier, started scoring 90% in school.
Yet Another Story : One woman’s son got married, but soon there was discord between the MIL and DIL, and the son and his wife left home without informing anyone. They even stopped answering her calls. Raj Didi advised the woman to continue calling and praying. One day, her son answered and angrily said they no longer had any relation with her. The woman reflected on what negative karma she may have created. She realized that every evening, she used to sit in a group of women who gossiped and criticized absent members. She then told her group,
“If you continue gossiping, I wouldn’t sit with you anymore.” They laughed, but she stopped joining them and instead started chanting. On the third day, her son called and asked, “How are you, Mom?” On her birthday, he even brought sweets to the satsang. Raj Didi explained : Whenever we criticize others, we collect their negative karma in our own karmic basket. According to Swami Ram SukhdasJi Maharaj and the Nārāyaṇ Scriptures:
We carry a basket of karmas on our head.
Every deed—good or bad—adds to that basket. Good deeds bring happiness. Bad deeds bring suffering—through body, mind, wealth, or relationships. For example : If two friends gossip about a third friend who is absent, all of that third person’s bad karma gets transferred into the gossipers’ baskets. Even the one silently listening accumulates karma—because in the mind, judgment happens. If you say something behind someone’s back that you cannot say to their face—even if it is true—it is still considered criticism. When we exaggerate negativity while speaking ill, we unintentionally transfer our good karmas to the person we are criticizing. Why do people who do wrong seem to prosper..? Because many people gossip about them. As a result, those gossipers’ good karma gets transferred to the wrongdoer — helping them enjoy more pleasures.
As Swami Sukhdev Ji Maharaj explains : If you perform 10 good and 2 bad deeds—you’ll face the consequences of both. If only 2 of your actions are good, you will 11 suffer more.
Key words : Do not criticize, Gossip or Speak ill of anyone, Do not even listen to such talk.
Narayan Dhanyawad
Raj didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments