top of page

SESSION: 06th August, 2025 {SATSANG}

|| नारायण नारायण ||

         

6th August 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


यह प्रश्न उत्तर सत्र है।


प्रश्न : भुवनेश्वर के एक नेवी ऑफिसर फार्मासिस्ट डिपार्टमेंट हैंडल करते थे। वे जब भी आते थे तो बहुत सारा कॉटन (रूई) चोरी करके ले आते थे। आज उनकी ऐसी परिस्थिति है कि रिटायरमेंट के बाद उनके पूरे एक साइड में पैरालिसिस हो गया है और वह पूरी तरह मेडिसिंस पर ही डिपेंडेंट है। जीन रिलेटिव्स को उन्होंने बहुत सारा कॉटन दिया था, उन्होंने उसका गद्दा और तकिया बनवा लिया। वह सब के सब NRSP से जुड़े हुए हैं, तो उनका यह सवाल है कि नेवी ऑफिसर तो अपना कर्म भोग रहे हैं लेकिन हमको जो उन्होंने दिया था, जिसका हमने गद्दा और तकिया बना लिया है उसका हम क्या करें..?? हम अपने पास रखें या कहीं दान में दे देवे..?? 

इस पर राज दीदी ने कहा कि वह सब दान में दे दीजिए। वे नेवी ऑफिसर उच्च पद पर आसीन थे, बहुत ज्यादा क्वांटिटी में कॉटन लेकर आते थे और आज उनकी यह अवस्था है कि उन्हें 24/7 गद्दे पर लेटे रहना पड़ता है। हम बारंबार कहते करते हैं कि वर्कप्लेस मां लक्ष्मी जी का स्थान होता है। चाहे वह कमाई का साधन हो या कहीं आप सेवाएं दे रहे हों, दोनों ही अवस्था व्यवस्था में आपको ईमानदारी और वफादारी बरतनी होगी। आप जितनी ईमानदारी और वफादारी बरतेंगे, आप अपने जीवन में उन सारी चीजों को आकर्षित करते चले जाएंगे जिनकी शायद आपने कभी  कल्पना भी नहीं की होगी कि ऐसा जीवन भी जिया जा सकता है..!! तन भी स्वस्थ, मन भी स्वस्थ, धन भी प्रचुरता में और आपसी संबंध भी लव, रिस्पेक्ट, फेथ, केयर से भरे हुए। दिव्य जीवन, दिव्य जीवन। लेकिन आप ईमानदारी बरतिए। 

         

एक NRSP ने शेयर किया : मेरे पति कोल माइंस में थे। मेरे पति को अभी हाई डायबिटीज है और मुझे भी काफी तकलीफों से गुजरना पड़ा था। मशीनों में जो बेरिंग लगती थी वही बेयरिंग मेरे पिताजी की चक्की में भी लगती थी। मेरे पति कोल माइन से बेरिंग लाकर मेरे पिताजी को फाइंस बनाकर देते थे और मुझे भी बहुत अच्छा लगता था कि मेरे पिताजी के पैसे बच रहे हैं। खदान का लोहा जंग नहीं खाता है तो हमने कई रिश्तेदारों को उस लोहे  का तवा बनवा कर दिया। दीदी अब मुझे समझ में आ रहा है कि उन चीजों पर हमारा हक नहीं था। NRSP महिला ने कहा कि दूसरों की चीजें बिना बताए किसी और को देने में इस्तेमाल करने का परिणाम यह हुआ कि उनका बहुत सारा पैसा मेडिसिंस में जा रहा है।

  

इस पर राज दीदी ने कहा कि आप कहीं भी कार्यरत हो, चाहे आपको वहां से सैलरी मिलती हो या आप बिना सैलरी के ही अपनी सेवाएं देते हैं। आपको यह विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा कि वह स्थान जहां से आपकी कमाई हो रही है या आप सिर्फ सेवा देते हो, वह लक्ष्मी जी का स्थान है। वहीं से आपके घर में बरकत, बढ़ोतरी, प्रचुरता आती है। आप यदि नौकरी कर रहे हो तो धन के रूप में या आप कहीं पर सेवा कर रहे हो तो लोगों के आशीर्वाद के रूप में धन आपके घर में पहुंचता है। साथ में बरकत, बढ़ोतरी, प्रचुरता भी पहुंचती ही है। आपके वर्कप्लेस पर आपको यह ध्यान रहे कि जो चीज आपके हक्क की है, वही चीज छुएं और उन्हीं चीजों को अपने घर लेकर आए, उसके अलावा वहां से कुछ भी नहीं लाना है। वर्कप्लेस पर आप वाणी का जितना भी सदुपयोग करेंगे, विनम्र होकर बात करेंगें, अच्छे शब्दों का उच्चारण करेंगें, सबको आदर देंग, इसका फायदा आपको अपने जीवन में जरूर ही मिलेगा। लोगों को आदर देना वाणी की विशेष खुराक है, फेवरेट फूड है। जब आप ऐसा करेंगे तो आपको दूसरों के हक्क का लेने की जरूरत ही नहीं होगी। आपके पास इतना भर भर कर आएगा कि आपका यह प्रबल भाव होगा, मेरे पास जो आ रहा है उसे रखने की जगह तो मेरे पास होनी ही चाहिए..!! बिना हक्क की चीजों को तो आप देखेंगे भी नहीं। आपके हक्क का इतना अधिक आपके पास आता चला जाएगा। 

       

राज दीदी ने आगे कहा कि हम बारंबार निवेदन करते हैं कि आपके घर के अलावा जहां आपका समय बितता है, उस जगह का आपको आदर करना चाहिए क्योंकि वहीं से आपके जीवन में प्रचुरता आ रही है। कोई भी गलत कार्य ना करें। अपने हक्क का लीजिए। किसी की भी निंदा, चुगली या बुराई मत कीजिए। वाणी का सदुपयोग कीजिए। हम सब यह संकल्प लेते हैं कि NRSP सब जगह पहचाना जाना चाहिए‌‌। इस बात से NRSP की पहचान होनी चाहिए कि यह NRSP है और यह दूसरों के हक्क का नहीं लगा। ऐसा प्रबल विश्वास लोगों तक पहुंचना है। 


मुख्य शब्द : ईमानदारी, वफादारी, प्रचुरता।


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई

.

.

.

.

.

.

.

.

.

|| Narayan Narayan ||


The Summary of Divine Wednesday Satsang of 6th August 2025. This Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Spiritual discourses. 


This is a Question & Answer session.


Question: A Navy officer from Bhubaneswar used to handle the pharmacy department. Whenever he visited, he would steal and take large quantities of cotton. After retirement, he is now suffering from paralysis on one side of his body and is completely dependent on medicines. The relatives to whom he had given a lot of cotton made mattresses and pillows out of it. All of them are connected to NRSP (spiritual group) Their question is: while the Navy officer is facing the consequences of his actions, what should they do with the mattresses and pillows made from the stolen cotton..? Should they keep them or donate them..?


Raj Didi replied: Please donate them. The Navy officer held a high-ranking post and used to bring a large amount of cotton, and today his condition is such that he is bedridden 24/7. We repeatedly urge that the workplace is considered the abode of Goddess Lakshmi. Whether it is a source of income or a place of service, both require honesty and loyalty. The more you act with integrity, the more you attract things into your life that you may have never even imagined— good health, mental peace, abundant wealth, and relationships filled with love, respect, faith, and care. A Divine life indeed.! But the key is honesty.


Another NRSP member shared: Her husband used to work in coal mines and is now suffering from severe diabetes. She herself had to go through many hardships. Bearings used in machines were the same as those used in her father’s flour mill. Her husband would bring those bearings from the coal mine and give them to her father, who would save a lot of money. She used to feel happy about her father’s savings. Also, since the iron from the mines did not rust, they even gifted iron tawas (griddles) to relatives. She now realizes that those things weren’t rightfully theirs. She confessed that her husband brought them with good intentions to help, but maybe that is why their so much money is now being spent on medicines.


Raj Didi said: Wherever you are employed — whether it is a source of income, livelihood, or voluntary service —you must be very careful. That place, from where you earn or serve, is sacred, it is the place of Goddess Lakshmi. That is where your Abundance, Growth, and Prosperity comes from. Whether it is salary or blessings from service, it all brings Wealth into your home. At your workplace, take only what is rightfully yours. Do not bring anything else from there. Also, use your speech wisely — speak humbly, use kind words, uplift others. The nourishment of speech is respect. When you speak like this, you will never feel the need to take anything that doesn’t belong to you. What is rightfully yours will come to you in Abundance. You will have so much that you will have no room for anything that isn’t rightfully yours.


Raj Didi further said: We constantly request that you must Respect not just your home, but also the place where you spend your time. That is the place from where Abundance flows into your life. Do not indulge in any wrongdoing. Take only what is yours. Do not engage in gossip, slander, or criticism. Use your speech with care. Make a  personal resolution — a commitment that if someone is from NRSP,  they should be identified by their integrity. Let people recognize: “This person is from NRSP— they never take what is not theirs.” Let this powerful belief spread far and wide.


Key Words: Honesty, Integrity, Abundance. 


Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad

Regards

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All
SESSION: 30th July, 2025 {SATSANG}

SESSION: 30th July, 2025 {SATSANG} The Summary of Divine Wednesday Satsang of 30th July 2025. (This divine satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s spiritual discourses).

 
 
 
SESSION: 23rd July, 2025 {SATSANG}

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 23rd July 2025. This Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang. . . 23rd July 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग

 
 
 
SESSION: 16th July, 2025 {SATSANG}

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 16th July 2025. This Satsang has been brought to you from the Treasure Box of Raj Didi’s Spiritual discourses. Raj Didi commenced the session with the  bless

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page