SESSION: 23rd July, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jul 23
- 3 min read
|| नारायण नारायण ||
23rd July 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी ने सत्र की शुरुआत करते हुए कहा, झूठ ना बोले और बातों को बढ़ा-चढ़ाकर ना करें। इस बात पर आपको आत्मचिंतन करना चाहिए कि हमारा ऐसा कौन सा कर्म था जिसका फल हमें मिला। हम सिर्फ फल को देखते हैं कि ऐसा हुआ, वैसा हुआ हमारे साथ। कभी अपने अंदर झांक कर देखिए कि आपके कौनसे कर्म के एवज में वह फल मिला है, उस कर्म को रोक दीजिए। प्रकृति का सीधा-सरल सिद्धांत है कि आम का बीज बोओगे तो आम मिलेगा, बबुल का बीज बोओगे तो बबुल ही पाओगे।
राज दीदी ने आगे कहा कि आपको शो ऑफ नहीं करना है। आपको यह ध्यान रहे कि आप किसी भी चीज का शो ऑफ ना करें। आप साधारण है और साधारण ही बने रहिए। यह कहते हुए राज दीदी ने राम-राम 21 का जाप किया।
राज दीदी ने आगे किसी की शेयरिंग के बारे में बताया। एक NRSP उनके भाई-बहनों के लिए बहुत गलत शब्दों का इस्तेमाल करती थी। आप सभी में से कोई भी यदि गलत शब्दों का इस्तेमाल करता हैं तो क्षमा मांग लीजिए और आगे से आपको गलत शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है। यह कहते हुए राज दीदी ने राम-राम 21 का जाप किया।
राज दीदी ने आगे कहा कि हमारे घर में जो हेल्पर्स है, आप उनसे काम कराके लीजिए क्योंकि आप उन्हें पैसा देते हैं और आपने उन्हें काम करने के लिए ही रक्खा है, पर आप उनपर इंसानियत बरतें ताकि उनके दिल से दुआ निकले, आशीर्वाद निकले जिससे आपका काम आगे बढ़े। हेल्पर्स के साथ आपने अब तक जो भी गलत व्यवहार किया है उसके लिए क्षमा मांग लीजिए। यह कहते हुए राज दीदी ने राम-राम 21 का जाप करवाया। इज इट किल्यर..?? हमें हेल्पर्स के साथ अच्छा व्यवहार करना है जिससे हमारा जीवन लव, रिस्पेक्ट, फेथ, केयर से बना रहे। केयर उसमें विशेष शामिल है, उनके खाने पीने की व्यवस्था और उनके आराम की व्यवस्था भी।
राज दीदी ने आगे कहा कि हमें अब 31st दिसंबर 2025 पर फोकस करना है। चार माला से मोहर लगाते हैं 31st दिसंबर 2025 पर, ताकि सभी NRSP बच्चों की शादी तब तक हो जाए।
मुख्य शब्द : अपने कर्मों का आत्म चिंतन, सकारात्मक शब्द, सत्य का मार्ग अपनाना, लव, रिस्पेक्ट, फेथ, केयर।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 23rd July 2025. This Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.
Raj Didi began the session by emphasizing : Do not lie or exaggerate things. Didi encouraged self-reflection by saying we should introspect and identify which of our actions led to the outcomes we face. Often, we only look at the result — “this happened, that happened” — but rarely do we look within to find the root cause. Didi explained nature’s simple law : If you sow a mango seed, you will get mangoes; if you sow thorns, you’ll get thorns. Didi further advised not to indulge in SHOW OFF. One should remain humble and simple. With this message, Didi did chanting of Ram-Ram 21.
Raj Didi further described about someone’s sharing. One NRSP used very harsh words towards her siblings. Didi instructed that if any of us have used bad language towards anyone, we should seek forgiveness and never repeat it again. Didi concluded this sharing with chanting of Ram-Ram 21.
Raj Didi further emphasized the importance of how we treat our helpers. While they are paid and employed to work, we must still treat them with humanity and kindness, so that genuine blessings and goodwill come from their hearts, which will help us to move forward in life. If we have ever treated any helper wrongly, we must seek forgiveness. Again, didi made the satsangees chant Ram-Ram 21. Didi asked is it clear..?? We must treat our helpers with love, respect, faith, and especially care — including providing them food, rest, and comfort.
Finally, Raj Didi encouraged everyone to now focus on 31st December 2025. Let us seal this date with the commitment of chanting 4 Ram Ram malas, with the intention that by then, all NRSP youth get married.
Key words : Self-reflection, Using Positive Words, Walking the Path of Truth, Love, Respect, Faith, and Care.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
नारायण नारायण दीदी बहुत ही अद्भुत बहुत ही अद्भुत यह सब चीज अब धीरे-धीरे जिंदगी में उतर रही है दीदी सब आपकी कृपा है गुरु मां आपके चरणों में मेरा नमन सुनीता खेमका