top of page

SESSION: 03rd September, 2025 {SATSANG}

 || नारायण नारायण ||

         

3rd September 2025  बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


यह प्रश्न उत्तर सत्र है।


प्रश्न :1 एक NRSP ने राज दीदी से पूछा, आप कहते हैं कि प्रशंसा को अपनाना चाहिए, लेकिन जो लोग झूठी प्रशंसा करते हैं उसको अपनाना उचित है क्या??

       

राज दीदी ने कहा कि यह बात तो सही नहीं है। हमें एक बात समझनी होगी कि हम जब कहते हैं कि हम सभी ईश्वर के अंश है और ईश्वर में तो बहुत सारी खूबियां है, तो हम जब उनके अंश है तो हम सभी में कोई ना कोई खूबी तो होगी ही ना, कम या ज्यादा यह बात अलग है लेकिन हर व्यक्ति में कोई ना कोई खूबी होती ही है। हम जब अप्रिशिएट करने के भाव को अपनाते हैं तो हमें सामने वाले में कोई ना कोई खूबी दिखाई देती है और हम उसे अप्रिशिएट करते हैं। राज दीदी ने एग्जांपल देते हुए बताया कि मानो तीन व्यक्ति है : A, B & C. मानो आप  A हैँ और B ने आकर आपके सामने C व्यक्ति की प्रशंसा की, आपके मन में झट से यह थौट आया कि यह तो सामने वाले की प्रशंसा करके शो ऑफ कर रही है। यह थौट मन में आने से पहले आप यह सोचिए कि C में जरूर कुछ ऐसा होगा जो आपको दिखाई नहीं दिया लेकिन B को दिखाई दे गया, तभी तो B ने C कि प्रशंसा की। जब यह भाव हमारे मन में आ जाता है कि  B दिखावे कि प्रशंसा कर रहा है तो C कि खूबियां हमें दिखाई नहीं देती है क्योंकि हमारे मन में यह भाव हावी हो जाता है की यह दिखावे की प्रशंसा कर रहा है। आपको अपने मन में यह थौट लाना होगा कि चाहे सामने वाले के भीतर 10% ही खूबी क्यों ना हो, मुझे उस खूबी को पहचानना होगा। जैसे ही आपने इस चीज पर फोकस करना शुरू किया वैसे ही आपकी एनर्जी लैवल बदल जाएगी।

     

यह सुनकर एक सादिका ने कहा कि दीदी जब मैने NRSP ज्वाइन किया था तो आपने एक बात कही थी कि दृष्टिकोण बदलो, दृश्य अपने आप बदल जाएंगे। वह चीज मुझे आज बहुत अच्छे से समझ में आई कि जब हमें ऐसा लगता है कि सामने वाले में कुछ भी नहीं है फिर भी लोग उसकी प्रशंसा क्यों कर रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि मुझे मेरा  दृष्टिकोण बदलना होगा, तो उससे मुझे ऑटोमेटेकली समझ में आ जाएगा की दूसरा उसकी प्रशंसा क्यों कर रहा है। राज दीदी ने इस पर कहा कि यह सुनकर मुझे यह कंफर्म हो गया है कि आप वाकई में सतयुग कि साधिका है। इस पर सादिका ने राज दीदी से कहा कि आज मैं जो भी हूं आपकी वजह से ही हूं। मैं बहुत सालों पहले पत्रकारिता को छोड़ चुकी थी, आपने ही मेरा हुनर पहचाना और मेरे हाथ में कलम फिर से थमाई। राज दीदी ने इस पर कहा कि अच्छा हो गया ना, अब आपकी किताबों पर किताबें छपती जा रही है, ब्लॉग पर ब्लॉग आ रहे हैं। साधिका ने राज दीदी से कहा कि यह सब आपकी ब्लेसिंग्स का ही नतीजा है, किसी ने सही कहा है कि यदि आपके जीवन में सही गुरु मिल जाए तो आपका जीवन सार्थक हो जाता है। दीदी आपसे मिलने के बाद मैंने अपने जीवन में जो भी चीज हासिल की है वह सारी चीज कहीं छुपी हुई थी, उन सारी चीजों को आपने पहचाना और टर्न बाय टर्न मेरे हाथ में देते चले गए, थैंक यू सो मच दीदी। राज दीदी ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है।


 प्रश्न 2 : नारायण रेकी से स्पेशल चाइल्ड को कैसे ठीक किया जा सकता है??

         

राज दीदी ने कहा, उसके लिए हमें तीन-चार चीज़ करनी होगी। तन से भी स्वस्थ है और मन से भी स्वस्थ है यह एफर्मेशंस देकर चक्रा हीलिंग करनी है, पांच माला से भी कर सकते हो और तेरा माला से भी कर सकते हो। पांच आगे, पांच पीछे और बाकी तीन आंख, टैंपल और कान पर जाकर। तन और मन से स्वस्थ है, स्वस्थ है, स्वस्थ है। 

      

राज दीदी ने आगे कहा, हम आपको चार-पांच तरीके बता रहे हैं, उसमें से आपको जो तरीका ठीक लगे, आसान लगे कि मैं यह नियमित रूप से निभा सकूंगी वही चीज आप हाथ में लीजिएगा। आज दिन चक्रा हीलिंग करती हूं, कल कार्मिक हीलिंग करूंगी, तीसरे दिन फिंगर हीलिंग करूंगी, ऐसा मत कीजिएगा। एक ही पर अड़े रहिएगा। 

१. आपसे कहा गया है तेरा माला की हीलिंग। पांच आगे, पांच पीछे फिर तीन आंख, टैंपल, कान पर। तेरा माला की हीलिंग करने में समय लगता है तो आप इसको पांच माला से भी कर सकते हैं। यह आपके लिए बेस्ट रहेगा। रात को जब वह सोता है तो आप उसको टच हीलिंग कर सकते हैं तो बेहतर रहेगा। यदि आप टच हीलिंग नहीं कर सकते हो तो ऐसे ही हीलिंग कर लीजिए।

2. कार्मिक हीलिंग। क्योंकि आप जानते हैं कि वह बच्चा भी अपने कर्म चुका रहा है और आप भी अपने कर्म चुका रहे हो।

3. है फिंगर हीलिंग। यदि वह अपनी फिंगर पकड़ सकता है तो ठीक है नहीं तो आप तीन से चार मिनट तक उसकी फिंगर पकड़ कर रखीए‌, तो इसमें अपनी एक सवामणी हो जाती है। यह एक सिटिंग में होगा तो बेहतर होगा,  इंस्टॉलमेंट में नहीं करना है। 21 मिनट में कार्मिक हीलिंग जो होती है, यह आप इंस्टॉलमेंट में कर सकते हैं। 5 से 10 मिनट सुबह किया फिर 10 मिनट शाम को कर लिया। फिंगर की साधना इज द बेस्ट, यह आपको बेस्ट रिजल्ट्स देगी। फिंगर के साधना में कम से कम आपको 40 मिनट लगेगा क्योंकि हर एक फिंगर पर आप तीन से चार मिनट दे रहे हैं, तो यह साधना आप एक ही सिटिंग में कंप्लीट करिए। आप एक काम और कर सकते हैं जब वह सोता है तो उसके कानों में राम-राम के जाप या जो भी भगवान का मंत्र आप करते हैं या गायत्री मंत्र उसके कानों के पास बजते रहे। आप कोई भी म्यूजिक सिस्टम लगा दीजिए तो वह बजता रहेगा। उसके कानो  के पास आप यह एफर्मेशन बोलिए कि आप तन से भी स्वस्थ हो और मन से भी स्वस्थ हो, तन से भी स्वस्थ हो और मन से भी स्वस्थ हो। बारंबार, बारंबार, बारंबार जब तक उसको गहरी नींद ना आ जाए तब तक यह एफर्मेशन उसके कानों में बोलना है। यह एफर्मेशन सोते वक्त इसलिए देना है ताकि जब तक वह सोता रहेगा तब तक यह उसकी बॉडी में चलता रहेगा, सब कॉन्शियस माइंड में चलता रहेगा‌। सबकॉन्शियस माइंड इस संदेश को ग्रहण कर लेगा। जब सबकॉन्शियस माइंड संदेश को ग्रहण कर लेता है तन से भी स्वस्थ मन से भी स्वस्थ, तन से भी स्वस्थ मन से भी स्वस्थ तो सबकॉन्शियस माइंड एक केमिकल उत्पन्न करता है जिसके कारण व्यक्ति तन और मन से स्वस्थ होना शुरू हो जाता है। इज इट क्लियर..?? तो जो साधना आप निभा सकते हैं आप उसी को अपनाइए। आपने हफ्ता भर एक साधना की तो आप एक डायरी बना लीजिए। फर्स्ट डे सेकंड डे, थर्ड डे जिस दिन भी आपको परिवर्तन महसूस हो आप नोट कर लीजिए ताकि आपके एक्सपेरिमेंट का फायदा और लोगों को भी मिले। हमेशा मन को शांत और खुश रखकर उसकी हीलिंग दीजिए। यह सेवा हमारे माध्यम से होनी है तो हमें अपने पूरे मन से करना है।


मुख्य शब्द : दृष्टिकोण बदलीए, दृश्य अपने आप बदल जाएगा। तन से भी स्वस्थ है मन से भी स्वस्थ है, तन से भी स्वस्थ है मन से भी स्वस्थ है। 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई

.

.

.

.

.

.

.

.

.

|| Narayan Narayan ||

The Summary of  Divine Wednesday Satsang of 3rd September 2025. This satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine satsangs.


This was a Question–Answer session.


Q : 1 An NRSP member asked Raj Didi – You say that we should accept appreciation, but if someone gives false praise, should we accept that too?


Raj Didi said : That is not right. We must understand one thing – when we say that all of us are a part of God, it means we all have some qualities of God. God has countless virtues, so when we are his children, we too must have at least some virtues. When we adopt the virtue of  appreciation, we start recognizing the good qualities in others.


Didi gave an example : Suppose there are three people – A, B & C. Imagine you are A. B comes to you and praises C. Instantly a thought arises in your mind – “Oh, B is just showing off by praising C.” Now before this thought takes over, think once – “There must be something in C that I did not notice but B noticed, that is why B appreciated him.” When we allow the thought of “show-off” to dominate, we fail to see C’s qualities. Instead, we should think – even if the other person has only 10% goodness, I must recognize that. As soon as you focus on this, your energy level changes. Hearing this, the sadhika said – “When I joined NRSP, you had told me that ‘Change your perspective and the scene will change by itself.’ Today I truly understood this. Whenever I think someone has no qualities yet others are praising him, it means I need to change my perspective. Automatically I will understand why others are praising him.”The sadhika added : “Whatever I am today is because of you, Didi. Many years ago, I had left journalism. But you recognized my talent and once again put the pen back into my hands. Now books are getting published one after another, blogs are flowing. This is all because of your blessings. They say – if you find the right Guru in life, your life becomes meaningful. After meeting you, I discovered many hidden talents within me, and you kept handing them back to me one by one. Thank you so much, Didi.”

Raj Didi replied : “This is just the beginning.”


Q : 2 How can Narayan Reiki be used to help a special child?


Raj Didi explained : For that, we need to do a few things – Give affirmations like : with Narayan blessings Name of child is calm and joyous, physically and mentally healthy. Do chakra healing – using either five malas or thirteen malas. (5 in the front, 5 in the back, then on the eyes, temples, and ears). Keep repeating : “Healthy in body, healthy in mind.”


Didi continued : Out of the 4–5 techniques choose the one you feel you can practice regularly. Do not  keep changing every day – one day chakra healing, next day karmic healing, another day finger healing. Stick to one.

1. Thirteen mala healing – 5 front, 5 back, then 3 (eyes, temples, ears). If 13 malas is difficult, do 5 malas. Best done at night with touch healing.

2. Karmic healing – because the child too is repaying his karma, and so are you.

3. Finger healing – If the child can hold his fingers, let him. Otherwise, you hold his fingers for 3–4 minutes each and chant. This becomes a full sadhana. Ideally, do it in one sitting (40 minutes approx.). Do not break it into small parts. For 21-min healing, installments are fine (morning 10 mins, evening 10 mins). Finger sadhana gives the best results.


Additionally, when the child sleeps, play mantras (Ram-Ram, Gayatri mantra, or whichever mantra you practice) near his ears. Alongside, softly repeat affirmations : “You are healthy in body, healthy in mind” until the child falls into deep sleep. This affirmation continues in the subconscious mind throughout the night. The subconscious then generates chemicals in the body that bring real healing to the body and mind. So, whichever method you can practice consistently, adopt that one. Keep a diary – note Day 1, Day 2, Day 3 – and write down when you notice changes. This record will also help others learn from your experience.


And always remember – that the  mother should be Calm and happy while giving healing, because this service must be done wholeheartedly.


Key Words : Change your perspective and the scene will change by itself, Healthy in body, Healthy in Mind, Healthy in body, Healthy in Mind.


Narayan Dhanyavaad

Raj Didi Dhanyavaad

With Regards  

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All
SESSION: 27th August, 2025 {SATSANG}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २७ अगस्त २०२५. सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संगके खजाने से लाया गया है | The Summary of Divine Wednesday Satsang of  27th August 2025 (Brought to you from the  tr

 
 
 
SESSION: 20th August, 2025 {SATSANG}

The Divine Wednesday Satsang of 20th August 2025. The Satsang is brought to you from the Divine Treasure of Raj Didi‘s Divine Satsangs. (20th August 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज

 
 
 
SESSION: 13th August, 2025 {SATSANG}

The Summary of 13th August 2025, The Divine Wednesday Satsang. The Satsang has been brought to you from the treasure box of Raj Didi‘s Satsangs.

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page